चम्पावत, नवम्बर 10 -- नानकमत्ता। जिला प्रशासन के निर्देशन में पर्यटन विभाग की ओर से नानकसागर में तीन दिवसीय वॉटर एडवेंचर टूरिज्म फेस्टिवल दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों के इच्छुक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभागीय अफसरों ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक संरचना और भौगोलिक विविधता साहसिक पर्यटन के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है। इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों से नानकमत्ता जैसे स्थलों को ईको-एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स के नए केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। कहा कि कार्यक्रम में अपेक्षा से कहीं अधिक संख्या में युवाओं ने विशेष रूप से महिला प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया है। प्रदेश में बढ़ती खेल संस्कृति और युवाओं की ऊर्जा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रदे...