जमशेदपुर, अगस्त 30 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन दिवसीय डीबीटी लिंक शिविर का आज आखिरी दिन है। इसके तहत मुख्यमंत्री मंईयां योजना के उन आवेदकों की समस्या का समाधान किया जा रहा है, जिनके खाते में राशि नहीं जा रही है। ऐसे लाभुकों की संख्या हजारों में है। सबसे अधिक संख्या जमशेदपुर अंचल और मानगो अंचल के मामले हैं जिनकी संख्या 25 हजार से अधिक है। इन तीन दिनों में हजारों महिलाओं का डीबीटी लिंक किया गया है ताकि उनके खाते में पैसे जा सकें। हालांकि इस भीड़ में ऐसी महिलाएं भी पहुंच रहीं हैं जिन्हें आवेदन जमा होने की पावती ही नहीं मिली। परंतु उन्हें लगता है कि उनका आवेदन जमा हो गया, जबकि विभाग की सूची में उनका नाम ही नहीं है। इसके अलावा वैसी महिलाएं भी आ रहीं हैं, जिन्हें किसी ने यह बता दिया है कि नये आवेदन भी जमा हो रहे हैं। शिविर में सबसे...