लखीसराय, मई 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर एवं 70 वर्ष उम्र के सभी आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए निजी एवं सरकारी अस्पताल में पांच लाख रुपया तक मुफ्त इलाज के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के लाभ दिलाने के लिए जिले 26 से 28 मई तक विशेष अभियान के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। तीन दिवसीय विशेष अभियान की सफलता के लिए सोमवार से कार्य शुरू कर दिया गया है। चिह्नित स्थलों पर प्रतिनियुक्त टीम के द्वारा कार्ड बनाए जाने का कार्य शुरू किया गया है। विशेष अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत उपलब्धि में तब्दील करने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्ड बनाना शुरू किया गया है। आयुष्मान भारत योजना डीपीसी मुकेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान शहर सहित जिले के ...