साहिबगंज, नवम्बर 5 -- साहिबगंज। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार की ओर से आगामी 21 नवंबर से 23 नवंबर तक रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट परिसर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विराट युवा चेतना शिविर की तैयारियों की शुरुआत को लेकर भूमि पूजन किया गया। गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट मैदान में विधिवत भूमि पूजन का किया गया। शिविर संयोजक हरिहर प्रसाद मंडल ने बताया कि इस शिविर में झारखंड प्रांत के विभिन्न जिलों से करीब डेढ़ हजार युवा प्रतिभागी भाग लेने की तैयारी चल रही है। यह कार्यक्रम युवाओं में नैतिक जागरण, नेतृत्व क्षमता, व्यक्तित्व विकास तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति चेतना जागृत करने हेतु विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस विराट युवा महोत्सव के मुख्य वक्ता देव संस्कृति विश्वविद्यालय...