काशीपुर, फरवरी 15 -- काशीपुर। सीआरसी नगर क्षेत्र में शनिवार को तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण का शुभारंभ सीआरसी प्रभारी नगर सुरेश सिंह एवं प्रशिक्षक अनिल कुमार शर्मा, राहुल कौशिक द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सात प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षक अनिल कुमार शर्मा ने अधिकारों व दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री पोषक शक्ति योजना के तहत मिलने वाले भोजन की पौष्टिकता व गुणवत्ता के मानक निर्धारित किये गये हैं। सप्ताह में दो बार दूध व एक दिन अतिरिक्त पौष्टिकता दी जानी है। इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति सम्रग शिक्षा आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान नीलम विश्नोई, साधना ...