मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- श्री दीवान सिंह इंटर कॉलेज तितावी में मंगलवार को तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य तरसपाल सिंह पुंडीर व विकास शर्मा द्बारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य तरसपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि खेल हमें जीवन में आने वाली सभी परिस्थितियों का दृढ़ संकल्प से और पूर्ण मनोयोग से सामना करने की प्रेरणा देता है। खेल में पूर्ण उत्साह और मनोयोग से प्रतिभाग करना ही एक खिलाड़ी की वास्तविक विजय है। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर शिक्षक सुनील कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार शर्मा, सुदेशपाल, प्...