लखीसराय, दिसम्बर 3 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। जिले में कला, संस्कृति और सिनेमा के प्रति बच्चों में रुचि विकसित करने के उद्देश्य से लखीसराय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज यानि बुधवार से होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को बिल्कुल मुफ्त में फिल्में दिखाई जाएंगी तथा फिल्मों के माध्यम से शिक्षा और सामाजिक संदेशों को समझने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन 3, 4 और 5 दिसंबर को जिले के तीन स्थानों, लखीसराय संग्रहालय, राज सिनेमा और महादेव टॉकीज में होगा, जहां निर्धारित समयानुसार बच्चों के लिए फिल्म प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है। महोत्सव की खास बात यह है कि प्रत्येक फिल्म प्रदर्शन के बाद फिल्म से जुड़े विशेषज्ञ बच्चों के साथ समीक्षा (रिव्यू सेशन) करेंगे, ताकि बच्चे फिल्म कला के तकनीकी और भावनात्मक...