नैनीताल, नवम्बर 9 -- नैनीताल। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ। इसमें 15 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। डीएसए मैदान स्थित आर्टिफिशियल रॉक वॉल पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को रॉक क्लाइंबिंग के साथ ही कयाकिंग, राफ्टिंग जैसे साहसिक खेलों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षक दीपक कुमार ने युवाओं और पर्यटकों को प्रशिक्षण दिया। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने कहा कि पर्यटन केवल होटल और होमस्टे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका दायरा बहुत विस्तृत है। साहसिक खेलों को पर्यटन से जोड़ने से जहां पर्यटन कारोबार को नई दिशा मिलेगी, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस मौके पर सहायक प्रशिक्षक संजीव, दीपक सिंह, पीसी मनराल, सीएस बिष्ट, मो....