पटना, जून 24 -- इंदिरा गांधी प्लेनेटोरियम (तारामंडल) में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(बीआईए) के बैनर तले 27 से 29 जून तक बिहार रिन्यूवेबल एनर्जी एक्सपो आयोजित होगा। इसमें देश-विदेश की 40 कंपनियां हिस्सा लेंगी। तीन दिवसीय एक्सपो में सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों के अलावा बैंक भी मौजूद रहेंगे। यहां सोलर पैनल की बुकिंग और जरूरतमंदों को सौर ऊर्जा के लिए कर्ज ऑन स्पॉट दिया जा सकेगा। यह बातें मंगलवार को बीआईए सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बीआईए महासचिव अमरनाथ जयसवाल ने कहीं। उन्होंने बताया कि सोलर के लिए सूर्यघर योजना के तहत बैंक कर्ज बहुत आसानी से मिल जाता है। ब्याज दर भी काफी कम है। मौके पर मौजूद सुबोध कुमार व आशीष रोहतगी ने बताया कि एक्सपो में प्रतिदिन तकनीकी सत्र होगा। दूसरे दिन के पहले सत्र में कृषि में सोलर के इस्तेमाल और दूसरे सत्र में ...