सुपौल, अगस्त 25 -- सुपौल, एक संवाददाता। सुपौल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में ह्लग्रीन टेक्नोलॉजी : स्मार्ट ग्रिड, ईवी एंड रन्यिूएबल एनर्जीह्व विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन रविवार को हो गया ।उक्त कार्यक्रम बिहार काउंसिल ऑफ साइंस व टेक्नोलॉजी के सौजन्य से वद्यिुत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। सेमिनार के आखिरी दिन तकनीकी सत्र में देश के विभन्नि प्रतष्ठिति संस्थानों से आए विशेषज्ञों ने भाग लिया। इनमें डॉ. मौमी पंडित (सक्किमि मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), माधव कुमार (एनआईटी, मेघालय) और डॉ. सत्यव्रत कुमार प्रिंस (तेजपुर यूनिवर्सिटी, असम) शामिल रहे। विशेषज्ञों ने हाइब्रिड रन्यिूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, डीसी माइक्रो ग्रिड और कंट्रोल सस्टिम जैसे विषयों पर वस्तिृत जानकारी देते बताया कि इन उभरती तकनीकों ...