पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेल विभाग पूर्णिया बिहार पटना तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक खेल कार्यक्रम में जिले में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय साईकिलिंग बालक अंडर 14, 17 और 19 खेल प्रतियोगिता 11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 बजे अनचित साह उच्च विद्यालय बेलौरी में होगा। इस प्रतियोगिता की तैयारी कर ली गई है। यह आयोजन बेलौरी चौक से शुरु होकर मटिया चौक तक होगी। इसके लिए सुरक्षा के निमित्त सभी तैयारी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...