लखीसराय, मई 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय के निकट गांधी मैदान स्थित खेल भवन में मंगलवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका विधिवत उद्धघाटन आज यानि बुधवार को किया जाएगा। जिले के साथ बिहार में ताइक्वांडो खेल को नई उंचाई पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 5वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का 20 से 22 मई तक आयोजित होगा जिसमें सूबे के 27 जिला के 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गोपालगंज से 80, पटना से 07, सिवान से 15, किशनगंज से 20 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देर शाम खेल भवन पहुंच चुके हैं। मोतिहारी और अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तर के ...