कोडरमा, जुलाई 22 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां अंचल मुख्यालय में चल रहे तीन दिवसीय राजस्व शिविर के दूसरे दिन (सोमवार) विभिन्न सेवाओं के लिए कुल 7 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी की उपस्थिति में दाखिल-खारिज, शुद्धि पत्र निर्गत, ऑनलाइन लगान रसीद, भूमि जांच प्रतिवेदन, ऑनलाइन जमाबंदी शुद्धि, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र तथा तत्काल प्रमाणपत्र जैसे आवश्यक कार्यों का निष्पादन किया गया। अंचल प्रशासन ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में कुछ मामलों में जटिलताएँ पाई गई हैं। ऐसे प्रकरणों की जांच कर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादन किया जाएगा। मौके पर अंचल निरीक्षक प्रमोद सिंह सहित कर्मचारी अनिल कुमार, सुनील कुमार, प्रधान लिपिक बलदेव पंडित, उपेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सोनी कुमारी, कौशल कुमार, विवेक ...