देवघर, मार्च 2 -- देवघर कार्यालय संवाददाता तीन दिवसीय राजकीय बाबा वैद्यनाथ महोत्सव, 2025 का आयोजन देवघर में 6, 7 और 8 मार्च को होगा। महोत्सव आयोजन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शनिवार को स्थानीय केकेएन स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने तीन दिवसीय बाबा वैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही स्टेडियम में आमजनों की सुविधा के साथ बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय व विभिन्न स्टॉल के साथ फूड कोर्ट की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने तीन दिवसीय राजकीय वैद्यनाथ महोत्सव को लेकर संबंधि...