मधुबनी, मार्च 21 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। शहर में 21, 22 एवं 23 मार्च को रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम की ओर से तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग शिविर को लेकर अध्यक्ष डॉ. माला कुमारी ने बताया कि बाबू साहेब चौक स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के परिसर में यह योग शिविर शुरू हुआ। योग शिविर के मुख्य प्रशिक्षक बिहार स्कूल ऑफ़ योगा, मुंगेर के इंस्ट्रक्टर हैं। प्रशिक्षण शिविर प्रात: और संध्या काल की दो पालियों में तीन दिनों तक छह सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग शिविर में पुरुष एवं महिला शिक्षाविद, चिकित्सक, राजनेता, समाजसेवी एवं आम लोग शामिल हुए। रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम के सचिव एवं रोटेरियन डॉ. के के दास और कोषाध्यक्ष रोटेरियन विवेक महासेठ ने बताया कि योग की प्रमुख क्रियाओं में सर्वासन, नौकासन, क्रीड़ासन, जेस्टिक आसान, भुजंगा...