जामताड़ा, मई 7 -- तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन जामताड़ा,प्रतिनिधि। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन उपस्थित लोगों को हरिद्वार से आए योगाचार्य द्वारा योग सिखाने के बाद विभिन्न बीमारियों में उपयोग होने वाली दवा तथा योग के माध्यम से किस प्रकार बीमारियों को ठीक की जा सकती है, उसके बारे में जानकारी दी गई। वही कार्यक्रम के अंत में फिट इंडिया संगठन के लोगों के द्वारा हरिद्वार से आए योगाचार्य तथा पतंजलि योग समिति जामताड़ा के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र तथा मन चंचल की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...