सहरसा, जुलाई 26 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा माय युवा भारत के सौजन्य से विद्यापति नगर में तीन दिवसीय यूथ लीडर बूट कैंप प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार कोशी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सेवानिवृत्त प्रभारी उपनिदेशक टीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डीआईजी मनोज कुमार ने कहा कि भारत एक युवा देश है और यदि हमें 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करना है, तो युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास अनिवार्य है। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में हर्टफुलनेस पंजाब से आए विनोद अग्रहरि, पुनित तिवारी एवं पवन कुमार बतौर प्रशिक्षक शामिल हुए। ये प्रशिक्षक युवाओं को नेतृत्व विकास, आत्...