मेरठ, नवम्बर 13 -- सिख वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 60 सदस्यीय जत्था प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ के नेतृत्व में बस द्वारा कंकरखेड़ा शिव चौक से रवाना हुआ था। यह जत्था गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब पटियाला, पंजोखणा साहिब अम्बाला, श्री मुक्तसर साहिब, श्री श्री दमदमा साहिब पहुंचा। 60 सदस्यीय जत्थे ने सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन किए और सभी को भाईचारे का संदेश देकर जत्था तीन दिवसीय यात्रा पूरी कर कंकरखेड़ा वापस आया। गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में यात्रा की सफलता के लिए अरदास कराई। प्रधान मनजीत सिंह कोछड़, अमरीक सिह, अजीत सिंह, धीर सिह, परमजीत सिंह, बहादुर सिंह, परमिंदर सिह, बहादुर सिंह, बब्बल बहन, परमजीत कौर टिंका वीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...