अलीगढ़, मई 30 -- फोटो 0 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता तीन दिवसीय मेमोरियल बास्केटबॉल लीग का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। लीग का उद्घाटन मुख्य अथिति मुक्ता राजा विधायक शहर, अनिल पाराशर कोल विधायक, प्रशांत सिंघल महापौर, मानवेंद्र प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में लड़के और लड़कियों की चार चार टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करना है बल्कि इन तीन महान खिलाड़ियों की स्मृति को भी जीवित रखना है। टूर्नामेंट के आयोजन से न केवल बास्केटबॉल के प्रति जुनून बढ़ेगा बल्कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलेगा। इस टूर्नामेंट के माध्यम से बास्केटबॉल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। आयोजनकर्ता के रूप में सत्य प्रकाश राघव, ...