मिर्जापुर, जुलाई 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से गुरुवार से तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम डिस्काम के एमडी शंभू कुमार ने नगर के फतहा स्थित नगरीय विद्युत वितरण मंडल कार्यालय परिसर में मेगा शिविर शुरू कराया गया। बारिश के बावजूद उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं के समाधान के प्रति रूचि दिखाई। पहले दिन के शिविर में नगरीय,चुनार एवं विद्युत वितरण खंड प्रथम के कछवां बिजली उपकेंद्रों पर कुल 367 उपभोक्ताओं ने अपनी । बिल संशोधन,मीटर खराबी,भार बढ़ाने आदि से जुड़ीं शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें से 98 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष को एक सप्ताह में निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा 328 उपभोक्ताओं से लगभग 34.20 लाख रुपये की वसूली की गई। यहां ...