नोएडा, जून 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-20 बिजली उपकेंद्र पर लगाए गए शिविर में डेढ़ सौ से अधिक समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में सबसे ज्यादा लोगों ने बिल जमा किया। इसके बाद कनेक्शन लोड बढ़वाने के लिए आवेदन किया। वहीं गलत बिलों को भी दुरुस्त किया गया। इसी तरह अन्य शिकायतों का भी समाधान किया गया। सेक्टर-20 में अधीशासी अभियंता पंचम के दफ्तर पर तीन दिवसीय मेगा वाणिज्यिक शिविर लगाया गया है। शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को डेढ़ सौ से अधिक शिकायतों का निस्तारण किया गया। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार पटेल ने बताया कि शिविर में 124 उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया। वहीं 14 गलत बिलों को ठीक किया गया। 18 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की क्षमता वृद्धि की गई। तीन मीटर बदले गए और दो कनेक्शन के लिए आवेदन आए। वहीं 1912 में दर्ज की गई 16 शिकाय...