गंगापार, जुलाई 14 -- मेजारोड स्थित बिजली विभाग के खंड कार्यालय पर 17 से 19 जुलाई तक मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं की बिल संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जानकारी एसडीओ मांडा उत्कर्ष चंद्रा ने दी कि मेगा विद्युत बिल सुधार शिविर मेजा रोड खंड विद्युत कार्यालय पर 17, 18, व 19 जुलाई को आयोजित किया गया है। शिविर में मांडा क्षेत्र के भी सभी उप केंद्रों से संबंधित उपभोक्ताओं के शिकायतों का कैंप में ही पंजीकरण कर रसीद दी जाएगी। मौके पर या अधिकतम सात दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा। नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिजली चोरी, राजस्व निर्धारण, बिल जमा कार्य तीनों दिन शिविर में प्रातः दस बजे से पांच बजे सायं तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...