कुशीनगर, जुलाई 15 -- कुशीनगर। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विद्युत वितरण मण्डल कुशीनगर के अधीन आने वाले चारों खण्डीय कार्यालयों में कसया, पडरौना, हाटा एवं सेवरही में शासन के निर्देश पर दिनांक 17, 18 एवं 19 जुलाई को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियन्ता इं. राकेश मोहन ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर तीन दिवसीय कैंप सभी खण्डीय कार्यालय पर मेगा कैंप का अयोजन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। उपभोक्ताओं को मौके पर ही उनकी समस्याओं के समाधान किया जाएगा। शिविर में नए संशोधन, नाम परिवर्तन, बिजली निर्धारण, बकाया बिल जमा, फ्री नम्बर 1912 पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कनेक्शन, भार वृद्धि, बिल चोरी से जुड़े राजस्व जैसी समस्याओं को टोल कराकर, उसकी रसीद दिखाने पर कैंप स्थल ...