बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- राजगीर के वीरायतन में 286 मरीजों को हुआ निशुल्क ऑपरेशन फोटो : वीरायतन-वीरायतन में मेगा नेत्र शिविर के समापन कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि। राजगीर, निज प्रतिनिधि। वीरायतन में आचार्य चंदनाश्री जी के 90वें जन्मदिवस पर आयोजित मेगा नेत्र शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। महाप्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि इस शिविर में कुल 286 आंखों के मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन लेंस के साथ किया गया। शिविर के समापन सत्र का उद्घाटन उपसमाहर्ता कृष्णा जोशी, सीओ अनुज कुमार व बीडीओ एजाज आलम ने दीप जलाकर किया। साध्वी साधना ने वीरायतन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का विस्तार से वर्णन किया तथा वहां मौजूद सभी लोगों ने आचार्य श्री जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु होने के लिए प्रार्थना की। कृष्णा जोशी ने वीरायतन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सरा...