बलिया, जुलाई 20 -- बलिया। जिले में त्रिदिवसीय विद्युत सेवा महाअभियान के अंतिम दिन शनिवार को आयोजित मेगा कैम्पों का निरीक्षण पूर्वांचल विद्युत विरतण निगम के एमडी शंभु कमार ने किया। प्रबंध निदेशक ने विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय एवं रसड़ा के खण्डीय कार्यालय पर पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया कि अब तक खण्डो में कुल 1468 शिकायतों के सापेक्ष 345 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष बचे शिकायतों का निस्तारण सात दिनों में पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रबन्ध निदेशक ने उपभोक्ताओं से प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण महाअभियान के उदेश्य के अनुरूप त्वरित, संतोषजनक एवं गुणवता पूर्ण समाधान करने का निर्देश अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया। एमडी ने जिला मुख्यालय स्थित कार्यशाला केन्द्र औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अभिय...