चतरा, फरवरी 16 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी के भद्रकाली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव की तैयारी इन दिनों जोरों पर है। वहीं पार्किंग के लिए शनिवार को जेसीबी मशीन से भूमि का समतल किया गया। दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था किया गया है। एक शाही पोखर के पास वीवीआईपी, वीआईपी पार्किंग और एक महोत्सव स्थल के पीछे पुल के समीप बनाई जा रही है। जेसीबी से समतलीकरण का कार्य पार्किंग के लिए जारी है। वन विभाग द्वारा गैबीयम का रंग-रोगन किया जा रहा है। इसके अलावा भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित चार दिवारी में म्यूजियम में रखे कलाकृतियों का स्वरूप देने, मंदिर का द्वार रंग-रोगन समेत अन्य कार्य जोरों पर है। सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को शीघ्र ही पूरा करने के आपाधापी में है। चतरा उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार 17 फरवरी तक सभी विभागों को ...