गिरडीह, मई 19 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के ग्राम पंचायत चपुआडीह में हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251 महिला सहित कन्याकुमारी ने माथे पर कलश धारण किया। कलश यात्रा चपुआडीह भ्रमण के बाद एनएच पथ से करमजोरा तालाब घाट पहुंची। तालाब घाट पर यज्ञाचार्य बिनोद उपाध्याय, उपआचार्य धनेशवर त्रिवेदी, पंडित दीपक कुमार पाठक, आनंद उपाध्याय, कन्हैया त्रिवेदी, रमेश पाठक आदि पंडितों की टोली व मुख्य यजमान संजीत लोहानी ने धर्मपत्नी के साथ तालाब घाट पर कलश पूजन किया। समस्त तीर्थ नदियों के आह्वान एंव वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराया गया। मौके पर श्रद्धालु भक्तजनों के गगनभेदी जयश्री राम, हर-हर महादेव के जयघोष तालाब घाट पर गूंज रहे थे। वहीं पंडितों द्वारा शंख...