बेगुसराय, जुलाई 8 -- मंझौल, चेरियाबरियारपुर। चेरिया बरियारपुर प्रखंड के तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम का समापन सह पुरस्कार वितरण मंगलवार को पीएम श्री आरडीपी प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल के सभागार में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अतहर हुसैन एवं सभी सीआरसी हेड की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विदित हो कि मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन पांच से आठ जुलाई तक मंझौल के पीएम श्री आर डी पी गर्ल्स प्लस टू स्कूल एवं जय मंगला प्लस टू विद्यालय के कैम्पस में आयोजित हुआ। अंडर चौदह और सोलह के बालक और बालिका के चयनित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण हुआ। कबड्डी बालक बालिका, लंबी कूद, ऊंची कूद, फुटबॉल, बॉलीवॉल साइक्लिंग, साठ मीटर दौड़, एक सौ मीटर दौड़, छह सौ मीटर,आठ सौ मीटर दौड़ में बालक बालिकाओं में चयनित फर्स्ट सेकंड थर्ड टॉपर को पुरस्कार दिया गया। र...