मोतिहारी, मई 24 -- तेतरिया निसं। बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत मशाल 2025 का तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को समापन हुआ। राजेपुर हाईस्कूल, झिटकहिया , महमदपुर मझौलिया,तेतरिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक वद्यिालय पुनास लहलादपुर, जानकी साह हाईस्कूल तेतरिया,मनियारपुर,खैरावा कन्या हाईस्कूल, पानापुर सीआरसी में संकुल स्तरीय अंडर 14 एवं अंडर 16 के छात्र/छात्राओं ने कबड्डी , फुटबॉल, बॉलीवॉल, एथलेटक्सि, साइक्लिंग एवं लॉन्ग जंप में भाग लिया। राजेपुर हाईस्कूल में मेहसी बीईओ प्रीतामबर प्रसाद ने सफल प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र/छात्राओं को प्रशांसी पत्र,मेडल, ट्रॉफी, एवं प्रशस्ति पत्र वद्यिालय प्रधान एवं अन्य शक्षिकों के द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वद्यिालय प्रधान जटाशंक...