मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य लखींद्र कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है सरकार को ग्रामीण स्तर खेल को बढ़ावा देने की। एथलेटिक्स, कबड्डी, साइकिल रेस, लंबी कूद आदि खेलों में छात्र-छात्राएं अदम्य साहस का परिचय दिया। प्रतियोगिता में संकुल के छह विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर सरफराज अहमद, संजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...