धनबाद, अगस्त 18 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा रानी सती दादी मंदिर में भादो अमावस्या महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। रविवार शाम श्रीश्री दादी जी सेवा समिति बाघमारा द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि इस वर्ष गौरवपूर्ण 50 वर्ष पूरा करने जा रही है। बताया गया कि इस वर्षों तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। आगामी 21 अगस्त को संगीतमय मेंहदी, चुनड़ी, गजरा उत्सव में भजन गायक के रूप में सुनीता शर्मा होगी। 22 अगस्त को सुहागिन महिलाओं द्वारा सुबह 10 बजे से संगीतमय मंगलपाठ किया जाएगा। महोत्सव में वाचिका के रूप में रानीगंज की श्वेता रुनझुन का कार्यक्रम होगा। शाम को मुख्य पूजन व रात्री में भजन जागरण का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार 23 अगस्त को सुबह मंगला आरती, दादी जी का ज्योत पूजन, सवामनी छप्पन भोग का कार्यक्रम ...