आदित्यपुर, फरवरी 8 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सोल्युशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर एवं एसिया के सहयोग से आयोजित तीन दिनी (6 से 8 फरवरी) बी2बी इंडस्ट्रियल मशीनरी एंड इंजीनियरिंग एक्सपो (इंडोमैक जमशेदपुर) में न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी एवं व्यवसायियों के अलावा राउरकेला और बंगाल के उद्यमी भी शिरकत कर रहे हैं और नये-नये मशीनों एवं मशीनरी के क्षेत्र में नये-नये बदलाव से अवगत हो रहे हैं। एक्सपो में जिले के असिस्टेंट मजिस्ट्रेट सह असिस्टेंट कलक्टर ने पहुंच अवलोकन किया एवं झारखंड के उद्यमियों के लिए इस तरह के आयोजन को मिल का पत्थर बताया। इस तरह के आयोजन आगे भी करने पर बल दिया। वे एक्सपो में आयी नयी-नयी तरह की इंडस्ट्रियल मशीनरीज को देखकर काफी खुश हुए और आयोजकों को ध...