फरीदाबाद, जून 1 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में विद्यालय व भारत विकास परिषद्, की विवेकानंद शाखा एवं महिला सहभागिता, ग्रेटर फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार शिविर के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने कहा कि जब ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चे मोबाइल और टीवी तक सीमित हो जाते हैं, ऐसे समय में फरीदाबाद कॉन्वेंट विद्यालय में कुछ सकारात्मक और प्रेरणादायक घटित हुआ है। विद्यालय के प्रशासक बीरबल शर्मा ने भारत विकास परिषद, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक व विद्यार्थियों को इस शिविर का सहभागी होने पर बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि देश का भविष्य इन विद्यार्थियों में निहित है। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष ड...