बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के गेंदघर मैदान में शनिवार को प्रशासन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बहराइच महोत्सव का दूसरी बार रंगारंग आगाज हो गया। ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन संग जनप्रतिनिधियों ने जैसे ही रंग बिरंगे बैलून आसमान की तरफ उछाले। जयघोष संग तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल महोत्सव के आनंद से अभिभूत हो उठा। कलाकारों की प्रस्तुति पर रातभर पूरे पांडाल में मौजूद श्रोता आनंद की सरिता में गोता लगाते रहे। अयोध्या राममंदिर के दौरान हर जुबां पर आस्था का सुमधुर गीत राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी पर बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने महोत्सव की महफिल को भी लूटा। सांसद डॉ आनंद गोंड ने उत्सव के चरम को देखकर योगी सरकार के प्रयासों की सराहना किया तो डीएम व उनकी टीम के सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी झलकियों को देख...