पाकुड़, जनवरी 11 -- महेशपुर, एक संवाददाता। दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन जी की 82वीं जन्म जयंती के अवसर पर जेएमएम गेलबारपारिश के तत्वावधान में महेशपुर प्रखंड के ग्राम महेशगड़िया स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्साह, उमंग और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने फुटबॉल को आसमान में किक मारकर किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों द्वारा विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार ढोल-मांदर की थाप पर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड के...