पाकुड़, दिसम्बर 30 -- महेशपुर। प्रखंड के चंडालमारा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव के फुटबॉल मैदान में विगत सोमवार शाम को राम लक्ष्मण क्लब, रामपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हर्षोल्लास एवं रोमांच के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने संयुक्त रूप से किया। आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथियों का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार ढोल-मांदर के साथ भव्य स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबला जालोकुंडी एवं लौगांव की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया। कड़े संघर्ष से भरे इस रोमांचक मुकाबले में जालोकुंडी की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर प्रतियोग...