पाकुड़, नवम्बर 4 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड की सूरजबेड़ा पंचायत अंतरगत जीतलपुर गांव में जेपी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को हुआ। फाइनल खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साह और विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया सिलवान किस्कू ने संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मारकर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना बनाए रखने की अपील की। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को नकद प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 40 हजार रूपया राशि प्रदान की गई। वहीं द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम को 30 हजार रूपया राशि दिया गया। वही सेमीफाइनल के टीमों को प्रोत्साहन के तौर पर सात रुपये करके वितरित किए गए। मौके पर सुरजबेड़ा पंचायत के झामुमो पंचायत अध्यक्ष होपना मरा...