जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ,16 टीमें ले रही हिस्सा कुंडहित, प्रतिनिधि। लक्खी पूजा के शुभ अवसर पर सोमवार को प्रखंड के गड़जोड़ी पंचायत अंतर्गत चंद्रडीह गांव में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 16 टीमें भाग ले रही है। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे हम शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। हमें खेल अनुशासित ढंग से खेलना चाहिए। खेल के माध्यम से भी हम अपना जीवन को बेहतर बना सकते हैं। इस तरह का खेल के आयोजन से हमारे क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिभाओं का अपना प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रतियोगिता आयोज...