धनबाद, सितम्बर 15 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर बस्ती के पीला मैदान में विश्वनाथ क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता जय बजरंग क्लब पुरूलिया बना। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सोमनाथ क्लब आद्रा और जय बजरंग क्लब पुरूलिया के बीच खेला गया। जिसमें जय बजरंग क्लब ने 0-1 से मैच जीत लिया। निर्णायक मंडली में रखाल महतो एंड टीम थे। मुख्य अतिथि श्रमिक नेता सन्तोष महतो ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से कोई भी खेल खेलना चाहिए। खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। मौके पर काली चरण महतो, हिमांशु महतो,पूर्व पार्षद चंदन महतो,श्रीकांत महतो, अभिमन्यु महतो, किशोर महतो थे।...