लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास निगम बिहार की प्रबंध निदेशक बंदना प्रेयसी के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान के तहत सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती बंदना पांडेय के नेतृत्व में लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं, युवाओं और आम लोगों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान नोडल पदाधिकारी ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव, कानूनी प्रावधानों तथा समाज पर इसके दीर्घकालिक नकारात्मक असर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक कुरीति नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य पर गहरा प्...