हजारीबाग, जनवरी 31 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सचिवालय कोनहारा खुर्द में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से हजारीबाग कृषि विभाग के कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी टुडू, मुखिया प्रतिनिधि विरेंद्र शर्मा, पौधा संरक्षण निरीक्षक विजय कुमार साहु, बीटीएम चिंताहरण पाठक, कीट विशेषज्ञ कमलेश कुमार, पौधा संरक्षण प्रभारी कुंदन कुमार, एग्रो प्रोड्यूसर हीरालाल प्रसाद, मास्टर ट्रेनर साहेबराम सोरेन व सुंदर दास ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षण में पंचायत के किसानों को कीटनाशक दवाई का उपयोग कम कर जैविक कृषि पर बल देने हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। डॉ वीणा ने ब...