गिरडीह, फरवरी 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड परिसर स्थित मंदिर से देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा पर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिक और नंदी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान आयोजित किया गया है। तीन दिवसीय अनुष्ठान पर गाजे-बाजे के साथ शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से 101 महिलाएं व कन्याएं लाल-पीले परिधान में माथे पर कलश लेकर निकली। गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में पुरुष श्रद्धालु भी गेरुआ वस्त्र धारण करके धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालु देवी देवतओं का जयकारा लगा रहे थे। कलश यात्रा मंदिर से निकलकर सिरसिया स्थित उसरी नदी तट पर पहुंची। यहां पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से क...