बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बाराबंकी। विद्या भारती की प्रांतीय शैक्षिक निरीक्षण योजना के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखपेडाबाग में तीन दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। निरीक्षण दल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मोहम्मदी लखीमपुर से आए वरिष्ठ शिक्षकोंप्रधानाचार्य पवन कुमार, रसायन विज्ञान विषय के धर्मेंद्र, अंग्रेजी विषय के मोनू प्रताप व कार्यालय प्रमुख दीपक कुमार का गठन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। निरीक्षण दल ने तीन दिनों तक विद्यालय की कक्षा-सज्जा, अनुशासन, पाठ योजना, पंचपदी शिक्षण पद्धति, विषय प्रस्तुति, श्यामपट्ट उपयोग, गृह कार्य व्यवस्था, छात्रों की सहभागिता, कार्य...