मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का रविवार को उत्साहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने शिविर के दौरान सीखी गई गतिविधियों का शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान एवं समाजसेवी अरुण शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। बच्चों ने एम्बुलेंस निर्माण, आग से बचाव, घायलों की सुरक्षा, रस्सी पर चलना, पिरामिड एवं पुल निर्माण जैसी जीवनोपयोगी दक्षताओं का सजीव प्रदर्शन प्रस्तुत किया। साथ ही, विभिन्न राज्यों की झांकियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत संदेश दिया। प्रतियोगिता में पंजाब टोली प्रथम, उ...