बागेश्वर, जनवरी 21 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे के सहयोग से विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखकर उसे व्यवहारिक, रोचक और प्रयोग आधारित बनाना रहा। डायट प्रवक्ता भैरव दत्त पांडे ने बताया कि कार्यशाला के दौरान चार प्रमुख सत्र आयोजित किए गए, जिनमें विज्ञान, गणित और पर्यावरण से जुड़े जटिल विषयों को सरल गतिविधियों के माध्यम से समझाया। प्रतिभागी शिक्षकों ने एलईडी, रेजिस्टर और ब्रेडबोर्ड जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। साथ ही जंपर वायर और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन सर्किट डिजाइन करना भी सीखा, जिसे भविष्य की तकनीकी शि...