सीतामढ़ी, मई 19 -- पुपरी। पुपरी में बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में आईसीडीएस विभाग के द्वारा "पोषण भी पढ़ाई भी" कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ सीडीपीओ भावना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर की। बताया गया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्वेश्य सेविकाओं को प्रशिक्षित करना है। इसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों का पोषण एवं समग्र विकास, शिक्षा समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराया गया। आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा एवं किशोरी के स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी गई।सीडीपीओ भावना कुमारी ने कहा कि महिला एवं वाल विकास मंत्रालय के द्वारा इस अभियान के जरिए पोषण के साथ साथ शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि बच्चों को प्रारंभिक अवस्था को मजबूती मि...