प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केंद्र की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ। सर्वेक्षण सत्र के दौरान वन क्षेत्र एवं गढ़वा किला का प्रतिभागियों को भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। केंद्र प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने वैज्ञानिकों से भूमि क्षरण को रोकने व बंजर भूमि सुधार में दिए गए व्याख्यान और तकनीकों की सराहना की है। इस मौके पर डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. अनीता तोमर, आलोक यादव, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...