मऊ, अगस्त 31 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के लखनौर में मेजर ध्यान चंद की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के लखनौर स्थित मनरेगा खेल मैदान पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर ग्राम प्रधान आनंद कुमार मल्ल उर्फ़ सन्नी ने उनका हौसला बढ़ाया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल, दौड़, फुटबाल, क्रिकेट जैसे कई खेल प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन जरूरी हैं। इससे दबी हुई प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। इससे गांव के बच्चों में भी कुछ बेहतर करने की ललक पैदा होती है। खेल में जीत हार अपनी जगह है। प्रतियोगिता में भाग लेने...