चक्रधरपुर, दिसम्बर 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के इटोर पंचायत सकूल मैदान में आयोजित रनिंग स्टार क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव तथा विशिष्ट अतिथि सांसद पुत्र अर्जुन माझी, उप प्रमुख विनय प्रधान, गोपीनाथपुर मुखिया सेलाई मुंडा तथा इटोर मुखिया सोमनाथ कोया मौजूद थे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विराट एफसी राजनगर बनाम फुटबॉल क्लब बमालीपुर की टीम के बीच हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जहां टॉस के माध्यम से फुटबॉल क्लब बनमालीपुर की टीम विजेता रही। जबकि विरोट फुटबॉल क्लब राजनगर की टीम ...