लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- कस्बे के केएसएम इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का बड़े धूमधाम से समापन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के प्रबंधक बृजेश सिंह, प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्र ने अतिथियों पूर्व प्रधान गणेश शंकर गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक बृजमोहन मिश्रा, बृज किशोर शुक्ला आदि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। समापन समारोह में छात्र छात्राओं ने गरबा, श्री गणेशाय धुन जैसे कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक वर्मा व अंजनी मिश्रा ने किया।इस अवसर पर बीईओ भगवान राव, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद...